डीएम ने एसडीएम को दिए मामले की जांच के आदेश
विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर तहसील लक्सर क्षेत्र के ग्राम जवाहरखान उर्फ झिंवरहेड़ी में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक अधिकारी राजीव कुमार ने गांव के आम रास्ते (खसरा संख्या 49) की भूमि पर कब्जा कर उसे अपने खेत में मिला लिया है, जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही लिंक रोड का निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया है।
ग्राम निवासी राजकुमार पुत्र स्वर्गीय होशराम ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी हरिद्वार व उपजिलाधिकारी लक्सर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका खेत खसरा संख्या 59 में स्थित है, जिसके ठीक पूरब दिशा में गांव का आम रास्ता है। इसी रास्ते के आगे राजीव कुमार का खेत आता है। आरोप है कि राजीव कुमार ने आम रास्ते की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और उसे अपने खेत में मिला लिया है। यही नहीं, कब्जे के बाद उक्त भूमि पर तारबंदी भी कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
इस संबंध में 17 मार्च 2025 को राजस्व विभाग लक्सर की टीम ने मौके पर पैमाइश की थी। पैमाइश के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि राजीव कुमार ने लगभग 4.50 मीटर से लेकर 7 मीटर तक ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के बावजूद अब तक अवैध कब्जे को हटाने की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
राजकुमार ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की हेल्पलाइन 1905 पर भी दर्ज कराई थी, परंतु राजीव कुमार ने अब तक कब्जा नहीं छोड़ा है। आरोप है कि राजीव कुमार ने कुछ स्थानीय राजस्व कर्मचारियों से मिलीभगत कर रास्ते की भूमि पर कब्जा कर लिया है, जिससे सुल्तानपुर से रायसी के बीच प्रस्तावित लिंक मार्ग का निर्माण बाधित हो रहा है।
ग्रामवासी राजकुमार ने मांग की है कि तहसील लक्सर के किसी निष्पक्ष और निष्ठावान राजस्व कर्मचारी से पुनः पैमाइश कराकर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए, ताकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही लिंक रोड का निर्माण कार्य पूरा हो सके।
वही जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शिकायतकर्ता राजकुमार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सौरव असवाल को मौके पर टीम भेज कर जांच करने के आदेश दे दिए हैं


