बाइक की चाबी न देने पर पत्नी का सिर फर्श पर पटककर की थी हत्या
हरिद्वार। बाइक की चाबी देने से इंकार करने पर फर्श पर पत्नी का सिर पटक-पटककर हत्या करने के फरार आरोपित को पुलिस ने घटना के 35 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतका के परिजनों की ओर से कुल दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को जनपद के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के ग्राम बन्दरजूड निवासी इरसाद उम्र 35 वर्ष पुत्र शफक्कत ने अपनी पत्नी इशराना उम्र 33 वर्ष की बाइक की चाबी देने से इंकार करने पर उसके सिर को फर्श पर पटककर हत्या कर दी थी। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। इस संबंध में मृमका के भाई इशरार पुत्र फक्कर निवासी रसूलपुर कला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उप्र की तहरीर पर पुलिस ने इरशाद व 09 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुड़कावाला तिराहे पर बाहर भागने की फिराक में खड़े इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।