देहरादून। श्री जंगम शिवालय पलटन बाजार स्थित मंदिर में भगवान श्री युगल सरकार का आमलकी एकादशी (रंग की एकादशी) पर भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर युगल सरकार भगवान राधा-कृष्ण के विशेष श्रृंगार के साथ विशेष भोग व आरती का आयोजन किया गया।
इस दौरान रंगोत्सव पर युगल सरकार संग रंगोत्सव का आनन्द लेने आए श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वचन देते हुए मंदिर के श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज ने कहाकि रंग की एकादशी से ही ब्रज में होली की शुरूआत हो जाती है। होली सद्भावना, प्रेम, उल्लास, उमंग का पर्व है। इस पर्व में जहां धरा रंगों से सराबोर हो जाती है वहीं प्रकृति भी इस धरा का श्रृंगार करती है।
उन्होंने कहाकि होली पर रंग लगाना ही होली का पर्व नहीं है। होली का पर्व भक्ति, समर्पण और आस्था का पर्व है। यह प्रेम का पर्व है और मन से कलुषिता को दूर करने का पर्व है। उन्होंने कहाकि भगवान श्री युगल सरकार का हो जाना ही होली पर्व मनाने की सार्थकता है। श्रीमहंत ने कहाकि जो भगवान श्री राधा-कृष्ण का हो गया उसके जीवन में नित होली है।
इस अवसर पर दिगम्बर रविगिरि महाराज ने भगवान श्री राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया तथा संकीर्तन से समां बांधा।
रंगोत्सव के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करते हुए सभी से प्रेम व उल्लास के साथ होली मनाने तथा केमिकल वाले रंगों का प्रयोग न करने की अपील की गई।