स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 2.81 करोड़ की ठगी, हैदराबाद से दो गिरफ्तार

देहरादून। स्टॉक ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर 2 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टॉस्क फोर्स नवनीत सिंह ने बताया कि सितम्बर 2024 को देहरादून निवासी पीडि़त ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई। शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर एक दिन लगातार कई मोबाइल नंबरों से फोन आए। संपर्क करने पर एक व्यक्ति ने परिचित बताकर व्हाट्सऐप ग्रुप जोड़ा और स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया। ग्रुप में दी गई जानकारी के तहत एक लिंक के माध्यम एक वेबसाइट से जोड़ा गया। दस्तावेज लिए और खाता खोल दिया।


उसके बाद विभिन्न बैंक खातों में धनराशि जमा करवाई गई। वेबसाइट पर स्टॉक ट्रेडिंग निवेश से पीडि़त के खाते में मुनाफे की अच्छी खासी रकम दर्शायी गई, जिससे उसे विश्वास हो गया कि उक्त स्टॉक ट्रेडिंग से काफी मुनाफा हो रहा है। इसके बाद ठगों ने अधिक से अधिक धनराशि निवेश कर मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया। जब पैसा निकालना चाहा तो ठगों ने बताया कि आईपीओ ओवरवेट हो गया है, आप रकम नहीं निकाल सकते, आपका खाता माइनस में चला गया है। इसके बाद धनराशि देने से इंकार कर दिया। इस तरह कुल 2 करोड़ 81 लाख 77 हजार की साइबर ठगी की गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर एसटीएफ बैंक खातों, मोबाइल नम्बरों व व्हाट्सऐप की जानकारी जुटाते हुए सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी, मेटा एवं गूगल आदि से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया गया। पुलिस ने तेलांगना राज्य के जिला हैदराबाद से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर सय्यद मन्नान उम्र 42 वर्ष पुत्र सईयद मोहम्मद, निवासी अलीगुडा मुरादनगर, थाना आसिफनगर हैदराबाद और सय्यद अजहर हुसैन उम्र 31 वर्ष, निवासी कम्पनी बाग, एमडी लाइन्स, गोलकुंडा हैदराबाद को गिरफ्तार कर लिया।

पता चला है कि गैंग का एक अन्य सदस्य वर्तमान में सेंट्रल जेल बसोली, गुरुग्राम हरियाणा में निरुद्ध है। पकड़े गए आरोपितों पर देश के कई राज्यों में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक सुनील भट्ट (विवेचक), कांस्टेबल महेश उनियाल व मुकेश बागोरिया और अपर उप निरीक्षक मनोज बेनीवाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *