हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज के पुनः श्री महंत बनने पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए पुनः अपने कार्यकाल में अखाड़े को बुलंदियों पर पहुुंचाने व देश-विदेश में सनातन की पताका को फहराने की कामना की है।

विदित हो कि प्रयागरात में बीते रोज संगम की रेती पर अखाड़े श्रीमहतांे व कारांेबारियों का चयन हुआ, जिसमें अखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज को पुनः श्रीमहंत की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज के अतिरिक्त अन्य चुने गए सात श्रीमहंतों व आठ कारोबारियों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
संजय गुप्ता ने कहाकि श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज के दिशा-निर्देशन में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में कई विकास के कार्य हुए। सनातन की रक्षा व उसके उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने वाले रविन्द्र पुरी महाराज ने जहां हरिद्वार कुंभ मेला कोरोनाकाल में सकुशल सम्पन्न कराया वहीं प्रयागराज कुंभ में भी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने कहाकि प्रयागराज कुंभ में सभी कार्य अखाड़े में सनातन परम्परा के अनुसार निभाए गए। उन्होंने उनके दीर्घायु होने व सनातन की देश-विदेश में अलख जगाने के साथ अखाड़े के उत्थान के लिए अपनी मंगल कामनाएं कीं।