देहरादून। शनि प्रदोष पर श्री जंगम शिवालय महादेव मंदिर देहरादून में दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने मंदिर के श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज के सानिध्य में भगवान का पूजन-अर्चन व अभिषेक कर जगत के कल्याण की कामना की।
आचार्य मनोज ढौंडियाल द्वारा कराए गए अभिषेक अनुष्ठान से पूर्व शनि प्रदोष पर प्रातः दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने भगवान का अभिषेक किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पुष्पों और दृव्यों से भगवान का श्रृंगार कर लोक कल्याण की कामना की।
इस दौरान श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन देते हुए दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने कहाकि यूं को प्रत्योक दिन भगवान शिव की उपासना के लिए श्रेष्ठ है, किन्तु शनि प्रदोष का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव को पूजन-अर्चन व अभिषे करने से शनि का प्रभाव समाप्त हो जाता है। शारीरिक व मानसिक व्याधि समाप्त हो जाती हैं।
उन्होंने कहाकि भगवान शिव काल, कराल और कालों के भी काल महाकाल हैं। इसलिए भगवान शिव की उपासना से सभी कष्टों का शमन हो जाता है। शिव भक्त को मृत्यु का भी भय नहीं सताता। दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने कहाकि प्रत्येक व्यक्ति को शिव आराधना करनी चाहिए। अभिषेक के पश्चात श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित कर लोक कल्याण की भगवान जंगमेश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर आचार्य मनोज ढौंडियाल, आशुतोष, अभिषेक आदि अनेक भक्तगण मौजूद रहे।


