कलयुग के दानवीर कर्ण हैं संजय गुप्ता

हरिद्वार। सभी राजनेता अपने राजनैतिक नफा नुकसान देखकर कार्य करते हैं, किंतु कुछ नेता ऐसे होते हैं जो राजनीति को सेवा मानकर राजनीति में उतरते हैं और जनता की सेवा में अपना सर्वस्व निछावर कर देते हैं। ऐसे ही नेताओं में एक लक्सर के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता है, जिन्होंने राजनीति को ही सेवा मानकर कार्य किया है।


बता दें कि संजय गुप्ता अपने सेवा कार्यों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। संजय गुप्ता विगत काफी समय से बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस, लंच बॉक्स, पाठ्य सामग्री, महिलाओं को वस्त्र आदि बांटने का कार्य कर रहे हैं। विगत एक वर्ष में संजय गुप्ता स्कूली बच्चों को करीब 5000 से अधिक स्कूल बैग, ड्रेस व लंच बॉक्स का वितरण कर चुके हैं। इसी के साथ महिलाओं को गर्म कपड़े, साड़ी, शाल आदि भी समय समय पर वह भेंट करते रहते हैं।


काफी समय से हरिद्वार में उनके सेवा कार्य को मेयर पद के टिकट की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा था। किंतु विगत दिवस हरिद्वार मेयर सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित होने के बाद भी उनका सेवा कार्य जारी रहा।

आज भी संजय गुप्ता ने 500 से अधिक कंबल कनखल बैरागी कैंप में जाकर वितरित किए। विगत 20 दिन में संजय गुप्ता द्वारा 2000 से अधिक कंबलों का वितरण सर्दी से बचने के लिए गरीबों को किया जा चुका है।

देखा जाए तो यदि किसी लालच के चलते सेवा कार्य उनके द्वारा किया जा रहा था तो उस पर मेयर सीट आरक्षित होने के बाद बंद हो जाना चाहिए था, किंतु उनका सेवा कार्य जारी है।

लोगों का कहना है कि संजय गुप्ता ने कभी स्वार्थ बस सेवा कार्य नहीं किया। यदि ऐसा होता तो मेयर की सीट आरक्षित होने के बाद उनका सेवा कार्य जारी नहीं रहता। लोगों का कहना है कि संजय गुप्ता वास्तव में सच्चे नेता और समाज के लिए कार्य करने वाले सच्चे समाजसेवी हैं।

वहीं संजय गुप्ता का कहना है कि सेवा का चुनाव और पद से कोई वास्ता नहीं है। उनका संपूर्ण जीवन गरीबों, बेसहाराओं की सेवा के लिए समर्पित है और वह एक समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के कारण अपने सेवा कार्य को जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *