विवाह समारोह में शिरकत कर सीएम ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवालिक नगर के पूर्व पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के निवास पहुंचकर उनको व पुत्री भव्या को विवाह के मांगलिक अवसर पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वर वधु पर पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद व उपहार भी दिया तथा नवयुगल के उज्जवल भविष्य के लिये परिजनों को मंगलकामनाऐं प्रेषित की। इससे पूर्व भेल हेलीपैड पहुंचने पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुष्प गुच्छ भेट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।


इस अवसर पर विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक देशराज कर्नवाल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, सीएमओ आरके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान, डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह सहित अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *