फायरिंग की दी झूठी सूचना, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल

विनोद धीमान

हरिद्वार। एक व्यक्ति को फायरिंग की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए झूठी सूचना देने व झगड़ा कर शांति भंग करने पर चालान कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना पथरी क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर में एक जमीन को लेकर चमकार सिंह और गुरुचरण में विवाद चल रहा था। इस दौरान विवाद के चलते चमकार सिंह ने पुलिस को फायरिंग होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद आसपास के लोगों से फायरिंग के संबंध में जानकारी की गई तो लोगों ने बताया गया की फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है।

पुलिस ने जब फायरिंग के संबंध में चमकार सिंह से पूछा तो चमकार सिंह द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। चमकार सिंह पुलिस के सामने गुरु चरण को गाली देने लगा। पुलिस ने चमकार सिंह को काफी समझाने का प्रयास किया किन्तु नहीं माना। फिर पुलिस किसी संज्ञय अपराध के होने के डर से आरोपी चमकार सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उसका पुलिस को झूठी सूचना देने व झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर बीएनएसएस की धारा 170 में कार्यवाही कर उसका चालान कर दिया।

गौरतलब है कि चमकार सिंह और गुरु चरण के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर तहसील प्रशासन कुछ दिन पहले पेमाईश करने के लिए आया था। उस वक्त भी चमकार सिंह ने प्रशासन को जमीन की पैमाइश नहीं करने दी थी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ लड़ाई झगड़ा किया था तब भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पथरी थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया फायरिंग की झूठी सूचना देने व लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चमकार सिंह को गिरफ्तार किया गया है विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *