एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा डोईवाला शहर के नूनावाला क्षेत्र में लड़की को छेड़ने का मामला सामने आया है। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के सैलून में तोड़फोड़ की। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पीडि़त लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बृहस्पतिवार की सायं एक सैलून चलाने वाले मोमिन नाम के युवक ने युवती से छेड़खानी की। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसके साथ बदतमीजी की। युवती ने अपने साथ हुई पूरी घटना परिजनों और ग्रामीणों को बताई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के सैलून में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाया और आरोपी युवक को पकड़ कर थाने ले आई। बताया जा रहा है पीडि़त युवती नूनावाला की रहने वाली है। कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली है।
ग्रामीण व पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि सैलून चलाने वाले युवक ने स्थानीय युवती से छेड़खानी की। उनका आरोप है कि मोमिन नाम का ये युवक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका था। गुरुवार को मोमिन ने फिर छेड़खानी की तो युवती ने इसका विरोध किया। इस पर आरोपी युवक ने बदतमीजी की। यह बात लड़की ने परिजनों ओर ग्रामीणों को बताई।
डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम मोमिन है। आरोपी मोमिन मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और नूनावाला में सैलून की दुकान चलाता था। उन्होंने बताया कि युवती के पिताजी की ओर से तहरीर दी गई है और युवक से पूछताछ की गई है।