तीन लोगों के खिलाफ दस्तावेजों में कूट रचनाकार धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज

विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला में नूर साबरी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव तथा कोषध्यक्ष के खिलाफ पथरी पुलिस ने धोखाधड़ी व हेराफेरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि उक्त लोगों ने क्षेत्र के एक व्यक्ति के आधार कार्ड का दुरूपयोग कर सोसायटी में फर्जी रूप से कूट रचना कर फर्जी हस्ताक्षर करके सोसायटी के कार्यों में अवैध रूप से संलिप्त दर्शाने का कार्य किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध दस्तावेजों में कूट रचना कर धोखाधड़ी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार पदार्था उर्फ धनपुरा निवासी शिकायतकर्ता नाजिम पुत्र नूरहसन ने पथरी थाना क्षेत्र के गाँव नसीरपुरकलां निवासी नूर आलीम पुत्र वजीरा हसन व गुल सनव्वर पुत्र नूर आलीम व अब्दुल समून पुत्र नूर आलीम के द्वारा एक सोसायटी नूर साबरी एजुकेशनल सोसायटी रजिस्टर्ड करायी गई थी जिसमें नूर आलीम को अध्यक्ष व उसके पुत्र गुलसनव्वर को सचिव व अब्दुल समून को कोषाध्यक्ष दर्शाया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोसाइटी में मुझे उक्त लोगों ने सदस्य बनाया हुआ है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि सोसायटी द्वारा सरकारी योजनाओ से प्राप्त धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसकी पूर्व में भी कई शिकायते मिली है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि मेरी जानकारी के बगैर ही उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग करते हुए सोसायटी में पिछले कई वर्षों से सदस्य दर्शाया हुआ है तथा सोसायटी रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के समस्तं कार्यों में कूटरचना से व्यक्ति के हस्ताक्षर करते रहे हैं।

इतना ही नही एक अन्य सदस्य जमील हसन पुत्र नजीर अहमद निवासी नसीरपुर कलां जिसकी मुत्यु हो चुकी है उसके भी फर्जी हस्ताक्षर किए जा रहे है और सरकारी पैसे को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए थाना पथरी पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

वहीं पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव व कोषध्यक्ष के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सुधांशू कौशिक ने बताया कोर्ट के आदेश पर तीन लोग नूर आलीम पुत्र वजीरा हसन व गुल सनव्वर पुत्र नूर आलीम व अब्दुल समून पुत्र नूर आलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *