सुल्तानपुर में बिना नम्बर की 20 मोटर साईकिल सीज व 25 अवैध अतिक्रमण कर्ताओं का पुलिस अधिनियम में चालान
विनोद धीमान
हरिद्वार। आगामी त्यौहार व बीते तीन दिन पूर्व हुए लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी खादर गाँव में यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसको ध्यान में रखते हुए लक्सर पुलिस ने भारी पुलिस वाले के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोभाल के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में सुल्तानपुर में पैदल गस्त का दौरा किया।
इस दौरान पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जिसके अंतर्गत बिना नंबर की 20 मोटरसाइकिलों को एमवी एक्ट में सीज किया। साथ ही अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 25 अतिक्रमण कर्ताओं के पुलिस एक्ट में चालान किया। गस्त के दौरान पुलिस ने कस्बा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्ता के बनाए रखने के लिए आम जन मानस से बातचीत की और शान्ति एवं कानून व्यवस्ता बनाये रखने के लिए उनको हिदायत दी।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात्रि सात बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा जनपद में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के पैदल गश्त व सघन चैकिंग के निर्देशों के अनुपालन में निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला चौकी प्रभारी सुल्तानपुर उप निरीक्षक लोकपाल परमार लक्सर ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बा सुल्तानपुर क्षेत्र में पैदल गश्त व संदिगध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की गयी।
तथा कस्बा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्ता के दृष्टिगत आम जन मानस से बातचीत की गयी, तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्ता बनाये रखने हेतु समस्त लोगों को आवश्यक हिदायत की गयी साथ ही साथ गश्त के दौरान अवैध अतिक्रमण तथा बिना नम्बर की मोटर साईकिलों पर घूम रहे संदिग्द्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए 20 मोटर साईकिल सीज की और अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी।