हरिद्वार। वाहन चोर गिरोह पर कड़ा प्रहार करते हुए सिडकुल पुलिस ने दो वाहन चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर 12 चोरी की बाईकें बरामद की हैं। आरोपितों के पकड़े जाने से वाहन चोरी के 9 मुकदमों को खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल पुलिस ने चैकिंग के दौरान दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों से सख्ती से पूछताछ में पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की अन्य 11 बाईकें बरामद कीं। बरामद बाईकों में से 07 बाईकें सिडकुल थाना क्षेत्र से व 02 रानीपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। अन्य बाईकों के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते आलीशान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुंदरपुर थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी केयर ऑफ धर्मवीर सिंह रोशनाबाद निकट प्रियंका मेडिकल स्टोर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार व अंकित त्यागी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भीकनपुर थाना हजरत नगर गढी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी नंद कम्लेक्स रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।