हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो मोबाइल झपटमारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक 4 अक्टूबा कसे पथरी पावर हाऊस के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने राह चलते पंकज सिंह पुत्र शिव दर्शन सिंह निवासी दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पंकज ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुचाबिर की सूचना पर नहर पटरी रोड पर जमालपुर जाने वाले तिराहे से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छीना गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते सुहैल निवासी ग्राम दादूपुर कोतवाली रानीपुर, व जुबेर निवासी मण्डी धनोरा थाना नई मण्डी जनपद सहारनपुर उ.प्रत्र हाल निवासी ग्राम दादूपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।