75 वर्ष से उपर के बुजुर्गों का शाल उड़ा कर किया सम्मान
विनोद धीमान
हरिद्वार। गाँधी जयंती और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही “स्वच्छता ही सेवा है” 2024 अभियान के तहत ग्राम पंचायत शाहपुर शीतला खेड़ा में ग्राम सभा का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में लोगों में अधिक जागरूकता पैदा करना है और वृक्षों का रोपण करना है।
बुधवार को शाहपुर शीतला खेड़ा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दीपक सैनी के नेतृत्व में गाँधी जयंती और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही “स्वच्छता ही सेवा है” 2024 अभियान के तहत नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन की ओर से ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा के सभी लोग आशा कार्यकत्रियों, मेंबर्स, स्कूली बच्चे और गांव के सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया। वही कार्यक्रम में गांधी जयंती पर उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत कोठारी जयेंद्र मुनी, सहायक खंड विकास अधिकारी अरुण भट्ट, ग्राम विकास अधिकारी सुधीर और ग्राम सचिव अजय चौहान पहुंचे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और जयेंद्र मुनि द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाहपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद और महेंद्र जयेंद्र मुनि द्वारा 75 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का शाल उड़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पिरामल फाऊंडेशन संस्था के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पिरामल फ़ाउंडेशन का मकसद, भारत के सबसे वंचित समुदायों तक पहुंचकर उनके जीवन को बेहतर बनाना है। भारत में बदलाव लाने के लिए सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, शिक्षाविदों, और राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर काम करना, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए काम करना,सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए काम करना,वंचित समुदायों को स्वच्छ, किफ़ायती, और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना,युवाओं को राष्ट्र निर्माता बनाने में प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद, जयेंद्र मुनि,दीपक सैनी और पीरामल फाउंडेशन के अधिकारी अमित कुमार द्वारा पौधा रोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यतिशबानंद ने सभी को गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण भारत की 750 ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है। शाहपुर शीतला खेड़ा ग्राम पंचायत हरिद्वार जिले की चुनी गई 6 पंचायत में से एक है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा सबसे पहले तो हमें अपने मन की स्वच्छता करनी चाहिए क्योंकि मन साफ होगा तो स्वच्छता अपने आप आ जाएगी।
उन्होंने इस मौके पर राष्ट्रभाषा हिंदी का भी सम्मान करते हुए कहा कि हम सब को अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है।
इस दौरान ग्राम पंचायत शाहपुर शीतला खेड़ा के ग्राम प्रधान दीपक सैनी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत शाहपुर शीतल खेड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है जिसमें स्वच्छता ही सेवा है 2024 कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया है। कार्यक्रम में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन द्वारा 75 वर्ष की आयु से ज्यादा के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया है। ग्राम सभा के सभी कार्यकर्ताओं और बच्चों को स्वच्छता, नशा मुक्ति के प्रति शपथ दिलाई गई है। और पिरामल की टीम द्वारा आगामी जीपीडीपी कार्यक्रम विशेष पर जानकारी प्रस्तुत की गई है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान दीपक सैनी,उपप्रधान छोटू जयंत,महंत जयेंद्र मुनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सरदार रोहतास सिंह, मास्टर महेंद्र, मुकेश, विनोद, महिपाल, अमित सिंह,सरदार संजय सिंह जिला पंचायत सदस्य पंचायत, सचिव अजय चौहान, सहायक खंडविकास अधिकारी अरुण भट्ट, ग्राम विकास अधिकारी सुधीर चौहान, मुकेश सैनी, रामेश्वर व ग्राम सभा के सदस्य सहित गांव की सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।