भाकियू क्रांति के अध्यक्ष समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विनोद धीमान
हरिद्वार।
लक्सर कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 150 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि 30 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में 100 से 150 लोग बसेड़ी तिराहे पर इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर 60 ले 70 ट्रैक्टर और 20 से 25 दोपहिया, चौपहिया वाहनों के साथ हरिद्वार मार्ग होते हुए जुलूस के रूप में तहसील के लिए निकले।


यूनियन कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 334-ए पर लक्सर के बालावाली तिराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। जिसके चलते दो घंटे यातायात बाधित रहा। इससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।


लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला की ओर से पुलिस ने यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी, राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति, राष्ट्रीय प्रवक्ता तौफीक अहमद, जिला अध्यक्ष इरफान अली, पंकज सैनी व अनिल चौधरी समेत 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ सड़क जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर बनाई गई वीडियो के माध्यम से जाम लगने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *