विनोद धीमान
हरिद्वार। जनपद के ग्राम धारीवाला के ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पिछले चार दिनों से ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण आधे गांव की बत्ती गुल है। ओवरलोड के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर फूंक रहा है। विभाग ने एक दिन पहले गांव के अड्डे पर लगे ट्रांसफार्मर को बदला था, जो एक दिन भी नहीं चल पाया। सोनू, प्यारे लाल, कर्म सिंह,नरेश, महिपाल, जगत सिहं, राजकुमार, राजबल, सुशील आदि ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण व ओवरलोड के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर बार-बार फूंक रहा है। एक हफ्ते से मौसम में गर्माहट है। तेज धूप के कारण भयंकर गर्मी पड़ रही है। दिन तो किसी तरह कट जाता है, लेकिन गर्मी और मच्छरों के कारण रात काटना मुश्किल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम धारीवाला में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीजीवीवाई) के तहत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले जयप्रकाश, मान सिंह, रविदास, प्रीतम सिंह, विनोद, राजकली, कटार सिंह, नरेश कुमार, रूपराम, गिरवर, अमरपाल, प्यारेलाल, कर्मवीर, पवन, खड़क सिंह आदि लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया था, जिसका एक विद्युत ट्रांसफार्मर 25 किलोवाट का लगाकर बीपीएल उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए थे, जो ओवरलोड होने के कारण पिछले पांच साल से फूंका पड़ा है। जिसकी शिकायत इन लोगों द्वारा विभाग से की थी।
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जो आज तक ठीक नहीं हुआ है और ना ही उसको बदला गया। और तो और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बीपीएल के उपभोक्ता के उस ट्रांसफर से कनेक्शन काटकर वर्तमान में गांव के अड्डे पर लगे ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया गया था, जिस कारण उस ट्रांसफार्मर पर और ज्यादा लोड बढ़ गया है। ओवरलोड बढ़ जाने के कारण 1 वर्ष में लगभग पांच छह ट्रांसफार्मर फूंक चुके हैं, लेकिन विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जब इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ प्रवेश कुमार से बात कि तो उन्होंने बताया कि बार-बार ट्रांसफार्मर फूंकने का कारण ओवरलोड है। फिलहाल नया ट्रांसफार्मर रखा जा रहा है और विभाग से 250 किलोवाट के ट्रांसफार्मर की धारीवाला में लगाने की विभाग से मंजूरी मिल गई है, जिसकी टेंडरिंग कर दी गई है। अगले एक या डेढ़ महीने के अंदर 250 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव के लोग बिजली चोरी कर ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड बढ़ा रहे हैं उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्यवाही कर भारी जुर्माना व मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील कि है की वह जल्द से जल्द अपना बिजली का पिछला बकाया बिल जमा कारायें।