बंदीगृह से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी न्यायिक बंदीगृह से फरार हो गया था, इसके बाद आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम में लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को रीठा साहिब के जंगल से पकड़ लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है।

दुष्कर्म का आरोपी मूल रूप से नेपाल के धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर का रहने वाला है। आरोपी ने 28 अगस्त को जंगल में घास लेने गई महिला को दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट में बंद था। बीते 12 सितंबर की सुबह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया था। बंदी के जेल से फरार होने के बाद एसपी अजय गणपति के निर्देश में फरार बंदी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी।

आरोपी शंकर के थाना रीठा साहिब क्षेत्र के बिनवालगांव के जंगल में छिपे होने की सूचना पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन दबिश के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने स्वयं के बचाव के लिए आरोपी के खिलाफ जवाबी फायरिंग की। गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने के दौरान गिरने से आरोपी को कुछ चोटें आई हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *