हरिद्वार। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने और बताने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपित को पिरान कलियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर विगत दो वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म करने और जाने से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए आज आरोपित शाहनूर उर्फ सानू निवासी इमाम साहब बस्ती कलियर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


