भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमले के आरोपी 4 गिरफ्तार, 5 फरार

भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में पंतनगर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी मारपीट के षडयंत्र में शामिल थे, जबकि घटना को अंजाम देने वाले पांचवां नकाबपोश बदमाश फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार पुराने विवाद के चलते भाजपा नेता के बेटे पर जानलेवा हमला कराया गया था। पुलिस फरार चल रहे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

रुद्रपुर के पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित मेट्रोपॉलिस सिटी में भाजपा नेता के घर में घुसकर बेटे पर जानलेवा हमला करने मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पंतनगर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 अगस्त को वादी मनमोहन राय निवासी मेट्रोपोलिस कॉलोनी ने थाना पंतनगर पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि 18 अगस्त की रात उसका बेटा पीयूष भाटिया नैनीताल से घर लौटा था, बेटा कार से सामान बाहर निकाल रहा था, तभी एक ऑल्टो कार में आए नकाबपोश बदमाशों ने पीयूष पर लोहे की रॉड से हमला बोल कर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों खून से लथपथ पीयूष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने हमले के बाद विक्रांत फुटेला, अक्षय फुटेला, कपिल हुंडिया, विकास गुप्ता पर शक जाहिर किया था। मामले में थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। नामजद आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो विक्रांत फुटेला टूट गया।

आरोपियों ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर उन्होंने ही अवनीश यादव उर्फ छोटू निवासी भदईपूरा, थाना रुद्रपुर, राहुल शर्मा निवासी भदईपुर, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी, बिंदुखेड़ा रुद्रपुर, रिकु चौहान, निवासी फूलसूगा वनखंडी फेज 4 ट्रांजिट कैंप और पवन शर्मा, निवासी ट्रांजिट कैंप को भेजकर जानलेवा हमला कराया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *