युवा हिंदू हृदय सम्राट है संजय गुप्ताः महेंद्र भट्ट

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के रूप में मनाया गया पूर्व विधायक संजय गुप्ता का जन्मदिन


हरिद्वार।
युवा हिंदू हृदय सम्राट पूर्व विधायक संजय गुप्ता का जन्मदिन आज मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान विशाल शिविर के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों का तांता लगा हुआ था। विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्यसभा के सदस्य तथा उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद महाराज ने संयुक्त रूप से रीवन काटकर किया। विशाल रक्तदान शिविर कनखल में कपिल वाटिका में लगाया गया। शिविर में 400 लोगों ने रक्तदान किया।


इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि संजय गुप्ता जननायक है, जन नेता है। और वे युवा हिंदू हृदय सम्राट है। उन्होंने जनता की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया है। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों का आना यह दर्शाता है कि संजय गुप्ता जननायक है।


श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि संजय गुप्ता मानवतावादी है और उनका जीवन समाज को समर्पित है। उनके जन्मदिन में रक्तदान शिविर का आयोजन एक मानवीय सोच है।


इस अवसर पर संजय गुप्ता ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर में जिस तरह से जनता ने भागीदारी की उसके लिए वह जनता का और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हैं। उन्हें जो जनता का प्यार मिला, उससे वह गदगद हैं और उनका जीवन हमेशा उत्तराखंड और हरिद्वार जिले की जनता को समर्पित रहेगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज के समय में समाजसेवा के लिए समय निकालना बड़ा ही पुण्य का काम है और इसे पूर्व विधायक संजय गुप्ता बखूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आशु चौधरी ने किया।


इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, महामंत्री चेतन यादव, जिला पंचायत सदस्य मनीष चौधरी, अंकित कश्यप, बृजमोहन पोखरियाल, संजय सरदार, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, देवेंद्र चौधरी, पृथ्वी राणा, सतीश, मुस्तफा, असलम, गुरजेंट, प्रधान जसवीर, लेखराज, अनुराग चौधरी, अंकित चौहान, सतविंदर सिंह, ब्लॉक प्रमुख धमेंद्र प्रधान, किरण सिंह, आकाश चौधरी, युधिष्ठिर वालिया, रविकांत वालिया, सुमित भाटी, विवेक शर्मा, मनीष चौहान, कमरूद्दीन आदि शामिल हुए। शिविर में परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर व जनता चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम के सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *