हरिद्वार। पथरी थाना पुलिस ने दो नाबालिकों से दुष्कर्म करने के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपित को थाना क्षेत्र से तो दूसरे को पंजाब से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक फेरूपुर रामखेड़ा निवासी नाबालिक के पिता ने 10 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिक से दुष्कर्म के जघन्य अपराध पर एसएसपी ने संज्ञान लिया और आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित अमित निवासी ग्राम फेरुपुर रामखेडा थाना पथरी जनपद हरिद्वार को मुखबिर की सूचना पर फेरुपुर से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरी ओर पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारपुर निवासी एक अन्य पीड़िता के पिता ने 24 जून को तहरीर देकर अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने नाबालिक की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित राजदीप निवासी ग्राम कडयार अंजनाला थाना भिंडी साईदा अमृतसर पंजाब को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नाबालिक को पूर्व में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर चुकी है। नाबालिक के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमें में दुष्कर्म की धाराओं की बढ़ोतरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों का चालान कर दिया है।


