पांच आरोपी फरार, मौके से 180 किलो को मांस बरामद
विनोद धीमान
हरिद्वार। गोवंश संरक्षण स्कवाड पुलिस टीम द्वारा गौकशी करने वाले आरोपितों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके बावजूद भी लक्सर क्षेत्र में गौकशी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज भी गौकशी संरक्षण स्कवाड व लक्सर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव संघीपुर से एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने गौ मांस की कांट-छांट कर रहे 3 आरोपियों को धर दबोचा। जबकि पांच व्यक्ति टीम को देखकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 180 किलो गो मांस से भरी बड़ी-बड़ी पॉलिथीन को कब्जे में ले लिया और पांच जिंदा पशुओं को आरोपियों के कब्जे से छुडाया। फरार आरोपियांें व गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध गौकशी संरक्षण स्क्वाड कीसंबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्कवाड गढवाल परिक्षेत्र, हरिद्वार में तैनात उप निरीक्षक शरद सिंह अपनी टीम के साथ बहादराबाद, पथरी, लक्सर, रुडकी क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान टीम को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव संघीपुर से मुखबिर द्वारा गन्ने के खेतों में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौकशी कर मांस को ग्राम संघीपुर के अयूब पुत्र ईशाक के घर पर तैयार करने की सूचना मिली। गौवंश संरक्षण स्कवाड ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर लक्सर पुलिस ने गौवंश संरक्षण स्कवाड टीम के साथ जाकर संघीपुर में अय्यूब के यहां छापेमारी की। पुलिस को आता देख गौमांस टुकड़े कर मांस को प्लास्टिक की थैलियों में भर रहे पांच आरोपी कल्लू पुत्र अब्बास, आकिल पुत्र मंसूर, अफसर पुत्र मुनसब, सत्तान पुत्र अलीहसन और इंतजार पुत्र इकबाल निवासीगण ग्राम संघीपुर कोतवाली लक्सर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से तीन आरोपी अयूब पुत्र ईशाक व अफजाल पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम संघीपुर और शहनवाज पुत्र निसार निवासी जौरासी कोतवाली रुड़की को धर दबोचा।
पुलिस टीम में आरोपियों के कब्जे से 180 किलो गौमांस व चार गौवंशीय पशु खुर, दो कुल्हाडी, 5 छुरियां, लकडी का गुटका, पैकिंग करने के लिए पालीथीन, दो गौमांस परिवहन करने के प्रयुक्त दो मोटरसाईकिलें को बरामद की। इसके साथ पुलिस ने कटान के लिए लाये गए पांच जीवित गौ वंश पशुओं को भी आरोपियों के कब्जे मुक्त किया।
पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर बरामद मांस व खाल के सैंपल लिये। शेष गौमांस को मौके पर ही गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस फरार हुए पांच आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि गौकशी के मामले में संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर तीन लोगों को संघीपुर से गिरफ्तार किया है, पांच लोग मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सभी आठ अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


