युवती को छोड़ने के लिए की थी एक लाख रुपए की डिमांड
हरिद्वार। युवती का अपहरण कर परिजनों से फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सीताराम पुत्र सत्यपाल ग्राम सफरपुर थाना गंगनहर रुडकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनकी पुत्री तन्नु उम्र 18 वर्ष के घर से बिना बताए कही चली गयी है और काफी तलाश करने पर ही नही मिल रही है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार एवं एसपी ग्रामीण के निर्देशन पर पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम ने गुमशुदा युवती की तलाश में सम्भावित स्थानो पर तलाश करने पर ज्ञात हुआ कि गुमशुदा को अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम विवाह करने के उद्देश्य से अपहरण कर उसकी इच्छा के विरुद्ध भगाकर ले गया है।
युवती की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम को मंगलौर बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मेंआरोपी ने बताया कि मैं सफरपुर गांव की लड़की को अपने साथ भगा ले गया था, मेरे दोस्त नईम मेरे साथ लगातार व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से टच में था जिसने मुझे बताया कि लड़की के परिजन परेशान हालत में घूम रहे हैं जिनकों मैंने लड़की वापस करवाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रखी है और वो देने को तैयार हैं।
आरोपी ने लड़की को अपने गांव के युवक दानिश के किराये के नोएडा स्थित फ्लैट में रखा गया था। आरोपी और उसके दोस्त के बीच फिरौती की रकम आपस में बांटने का निर्णय लिया गया था। जिस पर अभियुक्त नईम को थाना परिसर से हिरासत पुलिस लिया गया।
जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अपर्हता को सैक्टर 142 गौतमबुध्दनगर नोएडा में एक बिल्डिंग से बरामद कर अन्य आरोपित दानिश को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।
नाम पता आरोपी-
- अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम पुत्र सराफत अली निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार
- नईम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम सफरपुर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
- दानिश पुत्र गालिब निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा, हरिद्वार


