पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा भारत: संजय

हरिद्वार। धर्मनगरी में 78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छतरी वाला कुआं कनखल में व्यापारियों पर भाजपा नेता संजय गुप्ता ने ध्वजारोहण कर देश की हर कीमत पर रक्षा व उसके विकास का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जनमानस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि आजादी का पर्व लाखों वीर वीरांगनाओं के बलिदान के बाद हमें प्राप्त हुआ है। इसको बरकरार रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश के भीतर और बाहर भारत को कमजोर करने के लिए कई शक्तियां कम कर रही हैं।जिनका हम सबको मिलकर डटकर मुकाबला करना होगा।

संजय गुप्ता ने कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य कुशलता का ही परिणाम है की दुश्मन आज भारत से प्रत्यक्ष युद्ध लड़ने की सोच भी नहीं रखता, इसी कारण वह छद्म युद्ध छेड़े हुए हैं, जिसका देश की सरकार कड़ा जवाब दे रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज देश सुरक्षित है, जो हालात बांग्लादेश में उत्पन्न हुए हैं और हिंदुओं पर जो अत्याचार हुए हैं, उसको भारत सरकार की विदेश नीति के कारण ही सही प्रकार से काबू पाया जा सका है। उन्होंने इस अवसर पर तीर्थ नगरी को सुंदर और तीर्थ की मर्यादा के अनुरूप सुंदर नगरी बनाने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नशे की प्रवृत्ति तीर्थ नगरी में बढ़ती जा रही है। युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ चुकी है। हमें उसे बचाना है और नशे की प्रवृत्ति को फैलाने वालों का समूल नाश करते हुए शहर को सुंदर शहर बनाने के लिए कार्य करना है। उन्होंने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत को सुंदर, सशक्त और सनातन संस्कृति के अनूप रूप बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राम प्रकाश गोयल, राजेंद्र भारद्वाज, लव गुप्ता समेत तमाम व्यापारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *