हरिद्वार। माह अक्टूबर में निकाय चुनावों की संभावना बढ़ गई है। इसी के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक भी सक्रिय हो गए हैं। कई नेता तो मेयर पद के लिए अपनी ताल भी ठोक चुके हैं। मेयर पद पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के डा. विशाल गर्ग, सुनील सेठी, हरजीत सिंह, विमल कुमार समेत कई नेता इच्छुक बताए जा रहंे हैं, किन्तु इन सब में प्रबल दावेदारी लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता की बतायी जा रही है।
राजनैतिक हल्कों में चर्चा है कि एमपी के टिकट के लिए भी संजय गुप्ता का नाम लिस्ट में था, किन्तु त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया गया। अब संजय गुप्ता की मेयर पद पर प्रबल दावेदारी मानी जा रही है।
बता दें कि कनखल में निवास कर रहे संजय गुप्ता लम्बे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं। जनता के बीच सुलभ संजय गुप्ता कई वर्षों से सक्रिय योगदान राजनीति के साथ समाजसेवा में दे रहे हैं। चाहे सर्दी के मौसम में स्कूली बच्चों व महिलाओं को गर्म कपड़ों का वितरण करना हो, चाहे बच्चों को पाठ्य सामग्री, पानी की बोलतें, लंच बॉक्स वितरित करना हो या फिर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा का भार वहन करना हो। इन सबको देखते हुए समाज के प्रत्येक तबके में संजय गुप्ता लोकप्रिय हो चुके हैं।
संत समाज में भी संजय गुप्ता की खासी पैठ है। वहीं झुग्गी बस्ती में भी वे लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में यदि संजय गुप्ता को टिकट मिलता है तो भाजपा के मेयर सीट पर परचम लहराना आसान होगा।
सूत्रों के मुताबिक संजय गुप्ता को भाजपा इस बार हरिद्वार निगम से मेयर पद पर अपना प्रत्याशी बना सकता है। जनता में भी संजय गुप्ता को मेयर पद का टिकट देने की सुगबुगाहट आनी शुरू हो गई है।


