साहिल, अमित रावत बनकर लड़कियों को भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट, हुआ भंडाफोड़

एक युवक को फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना भारी पड़ गया। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने बिजनौर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में बेल पर छोड़ दिया, लेकिन मुकदमे में कार्रवाई जारी है।


दरअसल, श्रीनगर के भक्तियाना क्षेत्र में यूनीसेक्स सैलून की दुकान चलाने वाले साहिल सलमानी पुत्र अलताफ सलमानी उम्र 22 वर्ष, निवासी इस्लामपुर लालू उर्फ मालीवाला, नजीबाबाद, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) हाल पता भक्तियाना, श्रीनगर ने अमित रावत के नाम से फेसबुक आईडी बनाई थी। जिससे वो श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था। जिसका भंडाफोड़ भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी ने किया और रविवार को उसकी सैलून में जमकर हंगामा किया।

लखपत भंडारी ने जब युवक से उसका उद्देश्य पूछा तो वो गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद वो श्रीनगर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी।


लखपत भंडारी ने पुलिस को बताया कि इस तरह की हरकतों से पहाड़ की शांत छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि युवक नाम बदल कर युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा था। युवक की विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर कई अकाउंट भी मिले। इतना ही नहीं अमित रावत नाम की आईडी को वो डिलीट भी कर चुका था। जिस संबंध में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


श्रीनगर कोतवाली प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी युवक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है। जांच के बाद युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *