हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थिति में कुआहेड़ी निवासी एक युवक का शव घर में फंदे से झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कुआंहेड़ी गांव में एक युवक कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ है। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच पडताल शुुरू कर दी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक युवक कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ था। कमरे का दरवाजा बंद था।
दरवाजे को तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया और पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। मृतक का नाम अमित उर्फ सेंटी पुत्र विक्रम उम्र (28) निवासी कुआंहेड़ी थाना मंगलौर बताया गया है।


