आज हर परिवार में कोई न कोई परिवार का सदस्य आर्थराईटीस (जोड़ो का दर्द) की समस्या है। जिसके निम्नलिखित कारण है।
उम्र का ज्यादा होना।
शरीर का वजन का ज्यादा होना।
35-40 साल के बाद इंसान में कैल्शियम बनना बंद हो जाता है।
जोड़ो में ग्रीस का खत्म हो जाना।
हड्डियां में गैप का होना।
हमारा खाना पीना अनुचित समय पर या अनुचित भोजन।
खड़े होकर पानी पीना
भोजन के साथ पानी पीना जिससे ज्यादा वात के रोग व् पित्त के रोग होने की सम्भावना होती है।
जोड़ो का दर्द कई साल पहले चोट लगी हुई के कारण भी हो सकता है।
ज्यादातर यह रोग महिलाओ में होता है।
नसों का सुन्न होना।
ज्यादा मोटे लोगो को जोड़ो में दर्द होने की सम्भावना 98% है। इत्यादि इसके मुख्य कारण है।
आज हम आपको ऐसा फॉर्मुला बता रहे है जो जोड़ो के दर्द, कमरदर्द, बाई, गठिया को जड़ से दूर करे,वजन कम करे ,कोलोस्ट्रोल और यूरिक एसिड को घटाने में लाभकारी है।
सुरजान मीठी -75gm, सुरजान कड़वी -60gm
सतावर -50gm,
अश्वगंधा -50gm
हरड छिलका -60gm, इन्द्रायण -30gm,
दारू हल्दी -40gm
मेथी दाना -60gm,
चिरायता -20gm,
बेलफल -40gm
सौंठ -60gm,
कुटकी -20gm,
कूड़ा छाल -50gm,
सम्भालू -60gm,
चोब चीनी -60gm,
शुद्ध गुग्गल -60gm,
शुद्ध शिलाजीत -60gm
महायोगराज गुग्गल -30gm
वातकुलांतक -60ग्राम
सभी औषधियों को कुट पिट कर 2 बार कपड़छान कर ले।फिर प्रयोग में लाये आधा चमच्च सुबह शाम ले गर्म पानी से साथ में गुड़ भी खा सकते है।
परिणाम 15 दिनों में आपके सामने होगा।
परहेज-चाय, चावल, बेंगन, राजमा, आलू, खट्टी तली चीजे जैसे की दही, निम्बू, आचार, पराठे, मार्किट में बनी हुई वस्तु का प्रयोग न करे। यूरिक एसिड व वजन घटाने वालो के लिए परहेज अलग से होंगे।वो फोन पर पूछ सकते है।
यह दवा जिसको बोला गया है की आपके घुटने का ऑपरेशन करना होगा कम से कम यह दवा 1 महीना खा ले अगर उसके बाद लगे की अब ऑपरेशन करवाना है तो बेझिजक करवा सकते है।
इस के साथ आप गेंहू के दाने केे बराबर चुना और गौमूत्र ले तो सोने पे सुहागा हो जायेगा।
हमारी फार्मेसी द्वारा निर्मित आदर्श शिलाजीत वटी आदर्श मनोहर बूंद (रामफल) वटी आदर्श दशमूल घनवटी इन तीनों की दो-दो गोली का सेवन लगातार करने से हर प्रकार का वात रोग मिटता है
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760


