मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर एसएसपी से की शिकायत
विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग के जेई सहित अन्य दो कर्मचारियों द्वारा एक शर्मसार घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। कनेक्शन काटने का डर दिखाकर कर्मचारियों ने महिला के साथ घर मे घुसकर अभद्रता की है। मामले में पीड़ित महिला के पति ने विद्युत विभाग के जेई व दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। वहीं पुलिस ने मामला विभागीय जांच का बताकर पल्ला झाड़ लिया है। अब पीड़ित महिला के पति ने विद्युत विभाग के जेई और दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को शिकायती पत्र दिया है। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आरोपों को निराधार बताया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसोद्दरपुर निवासी उस्मान की आटा चक्की है, जोकी उसकी पत्नी की बीमारी के कारण पिछले एक वर्ष से बंद पड़ी हुई है। आटा चक्की सुचारू रूप से ना चल पाने के कारण विद्युत विभाग का करीब 55000 रुपए के आसपास बिल हो गया था, जिसमें उस्मान ने कुछ दिन पहले 30 हजार जमा किए थे, बाकी रकम बकाया रह गई थी। पत्नी की बीमारी के चलते उस्मान विद्युत विभाग का बिल जमा नहीं कर पा रहा था। बीते दिनों 31 जुलाई को विद्युत विभाग के जेई दिवाकर मौर्या व रनर विपिन और सत्यवीर आटा चक्की पर लगे मीटर की जांच करने जसोद्दरपुर पहुँचे। इस दौरान बंद बड़ी आटा चक्की का मालिक उस्मान घर पर नहीं था और उसकी पत्नी घर पर अकेली थी, जो मानसिक रोगी बतायी गई है।
उस्मान ने बताया कि विद्युत विभाग के जेई दिवाकर मौर्या सहित दो अन्य कर्मचारी विपिन व सत्यवीर घर पर आकर कुंडी खटखटाने लगे और बोलने लगे कि हमे मीटर चैक करना है। घर पर उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। उसने मीटर बाहर लगा होने की बात कहते हुए कुंडी नहीं खोली। जिस पर सतवीर बड़बड़ाने लगा और वह भड़क गए और गेट पर लात मार कर दीवार को तोड़ दिया। घर के अंदर घुस गए। महिला को कनेक्शन काटने व मीटर उखाड़ने का डर दिखाकर उसके साथ अभद्रता करने लगे। वही यह सब देखकर मोहल्ले वाले भी वहां इक्कठा हो गए, जिसके बाद विद्युत विभाग के जेई दिवाकर मौर्या व विपिन ने मीटर का तार काटकर मीटर को उखाड़ कर चलते बने। आरोप है की जाते-जाते मीटर दोबारा लगवाने के लिए दस हजार रुपये बिजलीघर भिजवाने की बात कही। उस्मान ने बताया कि मेरी पत्नी दिमागी रूप से बीमार है जिसका पीजीआई हॉस्पिटल से इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमने मामले की तहरीर थाना व चौकी में दी हुई है, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
वहीं बिजली विभाग के जेई दिवाकर मौर्या का कहना है कि हम पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत है। किसी भी कर्मचारी ने महिला के साथ कोई अभद्रता नहीं की है और नहीं किसी से कोई रुपयों की डिमांड की है। हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि विभागीय जांच होने के बाद ही किसी भी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। वहीं स्थानीय पुलिस से नाराज होकर इसके बाद गुरुवार को एसएसपी हरिद्वार के यहां विद्युत विभाग के जेई दिवाकर मौर्य रनर सतवीर व विपिन के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने उस्मान को न्याय का भरोसा दिलाया है।


