दोस्त ने मिलने के बहाने बुलाकर किशोरी से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लेने और ब्लेकमेल कर दोस्त द्वारा भी दुष्कर्म करने का मामला रूद्रपुर से प्रकाश में आया है। फोटो खिंचने के बाद दोस्त ने भी किशोरी को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। आरोपी का तीसरा दोस्त भी किशोरी को ब्लेकमेल कर दबाव बना रहा था। मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रूद्रपुर स्थित क्षेत्र के एक वार्ड निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि कुछ समय पहले उसकी नाबालिग बेटी की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सिसई बंडिया निवासी मुनाजिर से पहचान हुई।
एक माह पहले मुनाजिर ने उनकी बेटी को किच्छा बुलाया और घर ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो भी खींच लीं। शिकायत करने पर उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद मुनाजिर ने बेटी की फोटो रेशमबाड़ी निवासी साहिल उर्फ मुनीम को भेजी। साहिल ने भी फोटो वायरल करने की धमकी देकर बेटी के साथ एक होटल में दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं इसके बाद साहिल ने फोटो भदईपुरा निवासी अपने दोस्त मोहित उर्फ चुटकी को भेजी और अब वह भी उसे धमकी देकर मिलने बुलाने लगा। इससे तनाव में आई बेटी से जब उन्होंने परेशान होने की वजह पूछी तो उसने आपबीती बताई। पुलिस ने तीनों आरोरियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।