हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में आज सुबह एक मकान में भीषण आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने मकान में फंसे नौ लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे फायर स्टेशन मायापुर को रामलीला मैदान शिव मंदिर बहादराबाद के पास स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फयार की गाड़िया मौके पर पहुंची।
आग मकान के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी, जिसके कारण मकान में मौजूद 9 सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल में फंस गए थे। फायर यूनिट ने बड़ी सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाते हुए ऊपरी मंजिल के लिए रास्ता साफ कर मंजिल पर फंसे सभी 9 सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग से घरेलू सामान मजकर राख हो गया।
रेस्क्यू कर बचाए गए लोगों के नाम उमेश दत्त शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र राम दत्त शर्मा, रश्मि शर्मा पत्नी उमेश शर्मा, राम दत्त शर्मा उम्र लगभग 82 वर्ष, लोकेश शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा, कोमल शर्मा पत्नी लोकेश शर्मा, शांतनु शर्मा, यशस्वी, अंशी व शाश्वत बताए गए हैं।


