हरिद्वार। नोकरी दिलाने के नाम पर होटल में ले जाकर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर पीड़िता से दुष्कर्म करने व वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 30 जून को अनुज उम्र 24 वर्ष पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम मूलदासपुर माजरी थाना बहादराबाद हरिद्वार के खिलाफ पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
बहादराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज आरोपित अनुज को मुलदासपुर माजरा को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


