हरिद्वार। खाताधारकों का बैंक से लोन पास कराकर खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी कर रकम गबन करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त को रोशन सिंह पुत्र दिलीप कुमार निवासी जी 18/13 गडरिया पुखा गोमती नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश ने विंध्याचल फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड बैंक के खाता धारकों का लोन पास कराकर खाता धारकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर लोन पास हुए ग्राहकों की लोन की धनराशि लगभग तीस लाख रुपए का गबन करने के संबंध में कोतवाली गंगनहर रूड़की में तहरीर देकर पर नरदेश्वर सिंह आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपित नरदेश्वर सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 ग्राम पोस्ट राजपुर जौनपुर थाना पटोली जिला समस्तीपुर बिहार को पूर्वावली गणेश विहार गणेशपुर रूड़की से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से 10 एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड, एक पेन ड्राइव बरामद की है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


