श्री जंगम शिवालय देहरादून के श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज ने श्रावण मास की शिवरात्रि पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया।
इस अवसर पर भक्तों को आशीर्वचन देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान शिव का रूप समस्त जगत का कल्याणकारी है। भगवान शिव का स्वरूप हमें बताता है कि उनका रूप विराट और अनंत है, महिमा अपरंपार है, उनमें ही सारी सृष्टि समाई हुई है। भूत भावन शिव सत, रज व तम के मूल हैं।
श्री महंत कृष्णागिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव की श्रावण मास में पूजा का विशेष महत्व है, जो श्रद्धा भाव से श्रावण मास में खासकर सोमवार और शिवरात्रि पर विधिपूर्वक पूजा अर्चना करता है वह असंभव को भी संभव बनाने की सामर्थ प्राप्त कर लेता है।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव दैहिक, दैविक तथा भौतिक तीनों तापों का शमन करने वाले महादेव हैं। कारण है कि भगवान शिव ने त्रिशूल धारण किया हुआ है, जिसका अर्थ है तीनों शूलों को दमन करने वाला। इस कारण से भगवान शिव की आराधना करने वाले को किसी भी प्रकार का कष्ट जीवन में नहीं होता। भगवान शिव का विशेष श्रृंगार करने के बाद विशेष आरती की गई तथा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।