हरिद्वार। जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक संग हुए गाली गलौज व मारपीट प्रकरण में फरार चल रहे कथित प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया गया है, वहीं मामले मेे आरोपी का भाई अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक बीती 11 जून को लक्सर के दरगाहपुर क्षेत्र निवासी राजस्व उपनिरीक्षक अंजु कुमार ने लक्सर कोतवाली में रोनिक कुमार पुत्र राजकुमार, रवि कुमार पुत्र राजकुमार निवासी प्रतापपुर लक्सर के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने,सरकारी दस्तावेज फाड़ने व गले से सोने की चेन छीनने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। लेकिन आरोपी पुलिस से लगातार बचते रहे।
रविवार को पुलिस ने मामले में आरोपी कथित प्रधान रोनिक को ग्राम रोहालकी थाना भगवानपुर क्षेत्र से दबोच लिया। वहीं आरोपी का भाई अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी प्रधान की निशानदेही पर पुलिस ने नष्ट हुए सरकारी दस्तावेज वाला रजिस्टर बरामद कर उसका चालान कर दिया है।


