हरिद्वार। व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस छह आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी मांगेराम पुत्र स्वर्गीय जगपाल निवासी पनियाला रोड सुभाष नगर रुड़की ने 28 दिसम्बर 2023 को कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर अपने भाई की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 06 आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि एक आरोपित फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने आरोपित अर्जुन पंवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अकोढा खुर्द कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को अली चौक सुल्तानपुर लक्सर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के पास से एक बाइक, एक मोबाइल व एक खराब मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


