रोडवेज वर्कशॉम में आ रही एक बस ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। इसके चलते बस की सफाई कर रहा सफाई कर्मी बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।घटना से वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई और इस घटना से रोडवेज के सुरक्षा उपायों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ देर वहां हंगामा भी हुआ बाद में पुलिस ने सभी को शांत कराया, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अल्मोड़ा वर्कशॉप में आई बागेश्वर डिपो की रोजवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई और ढलान की ओर बढ़ चली वहां खड़ी रोडवेज की तीन अन्य बसों से यह बस टकरा गई जिस कारण एक बस में सफाई का कार्य कर रहे विकास नामक युवक इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक बाल्मीकि बस्ती एनटीडी का रहने वाला है।
इस दौरान खूब हंगामा भी हुआ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल जगदीश देवपा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक अनियंत्रित हो गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई।


