हरिद्वार। नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित को लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर आदमपुर निवासी एक व्यक्ति ने 21 जून को पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के मातहतों को निर्देश दिए थे। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित गिरफ्तारी के डर से अपने ठिकाने बदलता रहा। पुलिस ने आरोपित जाकिर उर्फ कल्लू पुत्र रशीद अहमद निवासी ग्राम सुल्तानपुर आदमपुर, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया है।


