गृह क्लेश के चलते व्यक्ति ने फांसी लगा की आत्महत्या


हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र अंतर्गत गांव बिशनपुर कुंडी निवासी एक 33 वर्षीय युवक ने गृह क्लेश चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कटारपुर के जंगल में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। शव की पहचान बिशनपुर कुंडी निवासी अमित पुत्र रामकुमार के रूप में हुई जिसकी उम्र लगभग 33 वर्ष है। ग्रामीणों ने युवक के मरने की सूचना परिजनों को दी। अमित के मरने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

अमित का शव पेड़ से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में शव को पेड़ से नीचे उतारा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी फेरूपुर को दी।सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज फेरूपर नवीन चौहान ने शव को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाई। पता चला युवक नशे का आदी था जिसको लेकर परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा होता रहता था जो देर रात से घर नहीं लोटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं सूत्रों ने बताया कि किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया था। जिसको लेकर युवक ने यह कदम उठाया है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *