हरिद्वार। परिवहन विभाग प्रवर्तन दल द्वारा अवैध रूप से चल रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से भी ज्यादा वाहनों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें 12 वाहनों को अलग-अलग थाना चौकियों में सीज कर खड़ा किया गया है। एआरटीओ इंटरसेप्टर दल ने एक लौडर वाहन जो दो नंबर की अलग-अलग प्लैट लगा कर चल रहा था, को कब्जे लेकर सीज कर दिया है।
गुरुवार रात्रि चैकिंग के दौरान इंटरसेप्टर दल रुड़की द्वारा खानपुर, लक्सर, लंढौरा, मंगलौर, नारसन, क्षेत्रों में सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गई। जिसमें तीन दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किये गये, जबकि 12 वाहनों को ओवरलोडिंग, फिटनेस, परमिट, मोटर वाहन कर न होने व सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न थाना चौकियों एवं एआरटीओ कार्यालय परिसर में बंद किया गया।
इंटरसेप्टर दल प्रभारी अनिल सिंह नेगी ने बताया कि आठ वाहनों को ओवरलोडिंग के मामले में व अन्य चार वाहनों के प्रपत्र पूर्ण न होने के कारण बंद किया गया है, जबकि अन्य राज्यों की तीन यात्री वाहन बसों के चालान परमिट शर्तों का उल्लंघन करने व उत्तराखंड का मोटर वाहन कर जमा न करने के कारण चालान किये गये। उन्होंने बताया कि रात्रि चैकिंग के दौरान एक माल वाहन ऐसा भी पाया गया जिस पर दो अलग-अलग नम्बर की नम्बर प्लेट लगी थी, जिसका संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन अधिकारी ने वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया।
इंटरसेप्टर दल प्रभारी ने कहा कि एआरटीओ प्रवर्तन कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में रुड़की प्रवर्तन दल अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ लगातार कठोर प्रवर्तन कार्यवाही कर रहा है, जिसके फलस्वरूप प्रवर्तन दल रुड़की द्वारा प्रदेश में सबसे अधिक ओवरलोडिंग के चालान करने के साथ ही सर्वाधिक प्रशमन शुल्क वसूल किया है। इसी का नतीजा है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान प्रवर्तन कार्यवाही से ही साढ़े छह करोड़ से अधिक राजस्व रुड़की एआरटीओ ने वसूल किया है, जो कि विगत वर्ष के सापेक्ष लगभग दुगुना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही भविष्य में लगातार जारी रहेगी। प्रवर्तन कार्यवाही में सहायक परिवहन निरीक्षक अश्वनी चौहान, सुमित कुमार के साथ ही चालक राकेश नेगी मौजूद रहे।


