हरिद्वार। दो बच्चों के पिता पर इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा की वह अपनी ही साली को लेकर फरार हो गया। जीजा संग फरार हुई साली की दो दिन पूर्व मंगनी हुईं थी। वहीं पीड़ित पत्नी ने पुलिस से अपने पति को ढूंढने की गुहार लगाई है। मामला लक्सर के महतोली गांव का है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव महतोली निवासी विपिन कुमार पुत्र सुलेखचंद अपनी साली को लेकर फरार हो गया है। विपिन की पत्नी ने सुल्तानपुर चौकी में पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि उसका पति उसकी बहन को लेकर घर से फरार हो गया है। पीड़िता ने बताया कि मायके पुरनपुर (गढ़मीरपुर) में उसकी बहन की दो दिन पूर्व मंगनी हुई थी। मंगनी में वह और उसका पति दोनों गये थे। अगले दिन दोनों घर वापस आ गये।
महिला ने बताया कि उसका पति रात को खनन में ट्रेक्टर चलाता है, जो दिन सो जाता था, लेकिन ससुराल से आने के बाद वह रात में काम पर गया और सुबह नहा धोकर मोटरसाइकिल उठा घर से निकल गया, जो शाम तक घर नहीं आया। चार बजे महिला के माइके से फोन आया की उसकी बहन भी सुबह से घर पर नहीं है। शक होने पर पीड़ित महिला ने अपने पति को फोन लगाया तो पति का फोन बंद आया। महिला अपने ससुर के साथ सुल्तानपुर चौकी आई और सारी कहानी पुलिस को बताई। महिला ने बताया कि पहले भी उसका पति और बहन घर से फरार होकर जा चुके हैं, लेकिन वापस आ गये थे।
महिला द्वारा दिए गए पति के मोबाइल नंबर की पुलिस ने लोकेशन जानने की कोशिश की तो उसका मोबाइल गागलहेडी के पास बंद होना बताया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट रानीपुर कोतवाली में दर्ज कराने को कहकर वापस भेज दिया।