चिकित्सकीय जांच से पहले ही आपकी त्वचा और नाखून ये संकेत देते हैं कि आप हृदय रोग से पीड़ित हो सकते हैं।
इंसान की शारीरिक संरचना ऐसी है कि किसी भी गंभीर रोग के लक्षण इसमें नजर आने लगते हैं। इसी क्रम में चिकित्सकीय जांच से पहले ही आपकी त्वचा और नाखून ये संकेत देते हैं कि आप हृदय रोग से पीड़ित हो सकते हैं। हालांकि अधिकांश लोग या तो इन संकेतों के विषय में जानते नहीं हैं या फिर इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। ये दोनों ही स्थितियां गंभीर हो सकती हैं। ऐसे संकेतों के बारे में बताते है, जो हृदय रोगों की ओर इशारा करते हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं ये..
1ः- पैरों और तलवों में सूजन
पैरों, पैरों के निचले हिस्से या फिर तलवों में सूजन इस ओर इशारा करती है कि आपका हृदय ठीक से काम नहीं कर रहा है। हृदय रोग के कारण पैरों या तलवों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है। जैसे-जैसे ये बढ़ता है, सूजन भी बढ़ती जाती है। कई बार यह कमर तक भी फैल जाती है।
2ः- त्वचा का नीला या बैंगनी होना
कई बार ठंड के कारण आपकी त्वचा नीली या बैंगनी होने लगती है। लेकिन अगर सामान्य तापमान में भी त्वचा का रंग नीला या बैंगनी हो रहा है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपके रक्त को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। अगर आप समय पर इस पर ध्यान नहीं देंगे तो ऑक्सीजन की कमी के कारण त्वचा और अंतर्निहित ऊतक मर जाते हैं। जब आपकी एक या अधिक रक्त वाहिकाएं अवरुद्ध होती हैं तो इसे ब्लू टो सिंड्रोम भी कहा जाता है।
3ः- त्वचा पर नीला या बैंगनी जाल पैटर्न
कई लोगों के हाथ या पैरों पर नीला या बैंगनी जाल पैटर्न नजर आता है, जिसमें धमनियां उभरी हुई नजर आती हैं। इसका अर्थ ये है कि आपकी धमनियां अवरुद्ध हैं। इसी के साथ यह कोलेस्ट्रॉल एम्बोलिजेशन सिंड्रोम नामक बीमारी का संकेत भी हो सकता है। ये स्थिति भी तब होती है, जब छोटी धमनियां अवरुद्ध हो जाती हैं। रुकावट के कारण ऊतक और अंग क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। इस स्थिति में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
4:- त्वचा पर पीला-नारंगी उभार
कई लोगों की पलकों पर, आंखों के नीचे या कोने पर पीला-नारंगी उभार नजर आता है। कई बार हथेलियों या पैरों पर भी पीला-नारंगी उभार नजर आता है। ऐसी स्थिति तब होती है, जब आपकी त्वचा के नीचे कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है। हालांकि ये जमाव दर्द रहित होता है, लेकिन साफ नजर आता है। यह बैड कोलेस्ट्रॉल होता है, जो हृदय संबंधी रोगों का कारण बन सकता है।
5:- त्वचा पर उभरे हुए चकत्ते या फुंसियां नजर आना
त्वचा पर कई बार चकत्ते, फुंसियां या उभार नजर आने लगते हैं। दरअसल, ये उभार रक्त में ट्राइग्लिसराइड्स कोलेस्ट्रॉल के अत्यधिक उच्च स्तर के कारण होते हैं। इसका मतलब ये है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल जमा हो रहा है। यह डायबिटीज की ओर भी इशारा करता है। ये दोनों ही स्थितियां हार्ट रोगों को ट्रिगर करने का काम करती हैं।
6:- नाखून नीचे की ओर झुकना, उंगलियों के सिरों पर सूजन
अगर आपके हाथों की अंगुलियों के सिरों पर सूजन आ रही है या नाखून नीचे की ओर झुकने लगे हैं तो ये एक नहीं तीन गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करती हैं। हो सकता है आपका हृदय संक्रमित हो या फिर आप किसी अन्य हृदय रोग से पीड़ित हों। कई बार ये फेफड़ों की समस्या की ओर भी इशारा करता है। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि अंगुलियों और नाखूनों में ये परिवर्तन बढ़ती उम्र के कारण होता है, लेकिन वास्तव में यह गंभीर स्थिति है, जिस पर समय पर ध्यान देना चाहिए।
Dr Vaid½ Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar aapdeepak-hdr@gmail-com
9897902760