हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गुडा एक्ट में जिला बदर किए गए आरोपित को पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक न्यायालय जिलाधिकारी के आदेश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने आरोपित राजीव पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम जमोई थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया उप्र, हाल निवासी ताराचन्द का मकान ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को 05 अप्रैल को 30 दिनों के लिये जिला हरिद्वार की सीमा से जिला बदर किया था। श्यामपुर पलिस ने तडीपार किये गये आरोपित राजीव को ग्राम कांगडी में 96 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के साथ जिला बदर के आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया है।