पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दिया था घटना को अंजाम
हरिद्वार। कुछ दिनों पूर्व फाइनेंस कर्मी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर हमला करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत रामनगर रुड़की निवासी फाइनेंस कर्मी रॉबिन चौधरी पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने चुनावी माहौल व घटना की गंभीरता को देखते हुए वारदात के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
एसपी देहात व सीओ रूड़की के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद हकीमपुर तुर्रा गांव से पांच आरोपितों को तीन तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 06 मोबाइल व बाइक भी बरामद की।
पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि कुछ समय पहले गौरव रॉबिन चौधरी के यहां नौकरी करता था एवं उसका फाइनेंस का काम देखता था। रॉबिन ने उसका पैसा नहीं दिया तथा गौरव का दोस्त एक बाबू था, जिसका काफी पहले मर्डर हो गया था। बाबू का मोबाइल फोन रॉबिन चौधरी के पास था। गौरव चौधरी के मोबाइल मांगने पर रॉबिन उसे मोबाइल को नहीं दे रहा था। जिस कारण उनके बीच रंजिश हो गई। इसका बदला निकालने के लिए उसने घटना को अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते गौरव कुमार उर्फ गौरव पंडित उम्र 23 वर्ष पुत्र रामपाल निवासी ग्राम छुटमलपुर कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजेंद्र नगर गली नंबर 10 रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार, अभिषेक कुमार उर्फ टोनी उम्र 18 वर्ष पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, रजत सैनी उम्र 28 वर्ष पुत्र नकली राम सैनी निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, हाल निवासी सुभाष नगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार, उज्जवल सैनी उम्र 22 वर्ष पुत्र अनिल सैनी निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जनपद हरिद्वार व आकाश राणा उम्र 21 वर्ष पुत्र वीरेंद्र राणा निवासी ग्राम मतलबपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, 6 मोंबाइल, एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।