हरिद्वार। अस्पताल से घर लौट रहे पिता पुत्र सहित तीन लोगों पर दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीडि़त की ओर से आरोपी दुकानदार के खिलाफ बहादराबाद पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर निवासी दीपक कुमार अपने भाई के साथ एम्स अस्पताल ऋषिकेश से अपने 7 वर्षीय बेटे के पेट का ऑपरेशन कराकर बाइक से घर लौट रहे थे। चूंकि आज शिवरात्रि है इसके चलते वह बहादराबाद में बेर खरीदने के लिए एक दुकान पर रुक गए। इसी बीच किसी बात को लेकर दुकानदार से उनकी कुछ कहासुनी हो गई, जिसके चलते दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। आरोप है कि बीच बचाव करने आए भाई व बेटे को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। हमले में पीडि़त के मुंह व आंख पर चोटें लगी है।
पीडि़त की ओर से आरोपी दुकानदार रकीब पुत्र मुकर्रम के खिलाफ बहादराबाद चौकी में तहरीर दी गई है। चौकी प्रभारी प्रदीप का कहना है कि अभी पीडि़त की ओर से तहरीर दी गई है मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।