10 मई को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट

ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में हुई तिथि की घोषणा


विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को प्रातः सात बजे खुलेंगे। 5 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरवनाथ जी की पूजा सपन्न होगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति 6 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी विभिन्न पड़ावों से होकर 9 मई शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। शुक्रवार 10 मई प्रातः 7 बजे सुबह श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।


आज शिवरात्रि के पर्व पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में रावल आचार्य, वेदपाठियों ने श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा-अर्चना, विधि- विधान, पंचांग गणना पश्चात श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की। इस दौरान श्री औकारेश्वर मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *