नाबालिक को बनाया था हवस का शिकार, छह आरोपी व षडयंत्रकारी गिरफ्तार

हरिद्वार। कुछ दिन पूर्व कोतवाली लक्सर में नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन बलात्कारी व तीन षडयंत्रकारी हैं। पुलिस ने इस मामले में सीाी आरोपितों को जेल भेज दिया है। शेष की पुलिस तलाश में जुटी है।


जानकारी के मुताबिक कान्हापुर रुडकी निवासी फारुख ने कोतवाली लक्सर में 18 फरवरी को अपनी नाबालिग भतीजी के साथ आठ व्यक्तियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
एससएसपी के निर्देश पर मामले का सच सामने लाने के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल एवं कोर्ट में बयान अंकित करवाए। बयानों के पश्चात घटनाक्रम ने एक नया हैरतअंगेज मोड़ सामने आया। जिसमें दुष्कर्म जैसे मानवता को शर्मसार कर देने वाले मामले में भी रुपए कमाने की भूख और लगे हाथों अपने दुश्मनों, बेगुनाहों को भी जेल भेजने की गहरी साजिश की बात सामने आई।


पुलिस के मुताबिक किशोरी रिश्ते के मामा नसीम उर्फ कल्लू के साथ रहती थी, जबकि किशोरी की मां जो मानसिक रूप से पूरी अस्वस्थ थी। रेलवे स्टेशन की तरफ रहती थी। दूर के रिश्ते का मामा नसीम ने अपने साथियों अब्दुल रहमान, मुनीश आदि के साथ जब कुछ महीनों तक किशोरी का शारीरिक शोषण किया तो किशोरी वहां से भाग कर रेलवे स्टेशन में अपनी मां के पास आ गई। थोड़े समय पश्चात जब इस बात की जानकारी फारुख को पता चली तो फारूख ने किशोरी को पूरी तरीके से अपने विश्वास में लिया और विपक्षियों को कड़ी सजा दिलवाने के बहाने अपने साथ ले आया। किशोरी ने भी फारुख को चाचा कहना शुरू कर दिया और मदद की आस में किशोरी अपनी मां के साथ अपने मुंहबोले चाचा फारुख के पास आ गई। पूरी जानकारी होने पर कथित चाचा फारुख ने मौका देखकर पीडि़ता की मां को वहां से भगा दिया और अपने साथियों गुलशाद, अहसान एवं नफीस के साथ मिलकर मौके का फायदा उठाने की सोची।


बताया कि मुंह बोले चाचा फारूक और उसके साथियों गुलशाद आदि ने गांव के अपने पुराने मामले में रंजिश के तहत विपक्षियों को फंसाने के लिए किशोरी को कहा कि तुम हमारे बताए हुए नाम वाले लोगों को भी पुलिस को और बाद में कोर्ट में भी बताना। षडयंत्र के तहत पीडि़ता को बयान देने के लिए तैयार किया गया और पूरी तैयारी के साथ 18 फरवरी को कोतवाली में आठ लोगों नसीम उर्फ कल्लू, अब्दुल रहमान, मुनीश, फरमान, अरशद, इस्लाम, साजिद व अहसान के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया गया।


सम्मिलित आरोपियों सहित गांव के कुछ बेगुनाह लोगों को मुकदमें में नामजद कर समझौते के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का तरीके से ताना-बाना बुना गया। जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी नसीम उर्फ कल्लू, अब्दुल रहमान व मुनीश को जैनपुर खुर्द से तथा दुर्भाग्यपूर्ण घटना से भी पैसे कमाने के लालच में षड़यन्त्रकारी मुंह बोले चाचा फारुख (वादी मुकदमा), गुलशाद व अहसान को ग्राम जैनपुर से हिरासत में लिया, जिनके एक साथी की तलाश जारी है। इन सभी को जेल भेजा जा रहा है।


पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपितों के नाम नसीम उर्फ कल्लू पुत्र याकिल, अब्दुल रहमान पुत्र सईद व मुनीस पुत्र जाहिद निवासीगण जैनपुर लक्सर बताए गए हैं। जबकि फारुख पुत्र जमशेद निवासी कान्हापुर रुड़की (मुकदमा वादी), गुलशाद पुत्र मुबारिक व अहसान पुत्र सय्याद निवासीगण जैनपुर लक्सर इस मामले में षडयंत्रकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *