हरिद्वार। कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पीडि़ता ने एक ही परिवार के आठ लोगों पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़ता के परिजनों ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिक भतीजी पिछले 10 वर्षों से लक्सर तहसील के एक गांव में ही रह रही है। किशोरी की मां मानसिक रूप से पीडि़त है। जो पांच साल पहले घर छोड़ कर चली गई थी। आरोप है कि उसकी भतीजी बीती 13 फरवरी को अपने मामा के घर से कोतवाली क्षेत्र के रुड़की स्थित अपने गांव में पहुंची और डरी सहमी सी रहने लगी। जब उन्होंने उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि मामा के परिवार के आठ लोग पिछले पांच महीने से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते चले आ रहे हैं।
आरोप है कि इस बीच उन्होंने उसे गर्भवती होने पर गर्भपात करने की दवा खिलाकर गर्भपात भी करा दिया था। उन्होंने घटना का जिक्र करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना के बाद आरोपी उसे रुड़की छोड़ आए। इसका पता चलने पर युवती के चाचा युवती को साथ लेकर लक्सर कोतवाली पंहुचा और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


