हरिद्वार। गाड़ी को साईड में खड़ी करने के बहाने चाबी मांगकर बाइक चोरी कर ले जाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से बाइक भी बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ग्राम ढंढेरा निवासी हेमंत कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गाडी साईड में खडी करने के बहाने बाइक की चाबी लेकर बाइक चोरी कर ले जाने के संबंध में बीते रोज तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित को नगला इमरती में आम के बाग के पास चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम व पता समीर उम्र 22 वर्ष पुत्र शहनवाज उर्फ बुद्धू निवासी राजविहार कालोनी ढंढेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


